मुंबई, दो दिसंबर (भाषा) घरेलू विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने 2025 में देश के चार प्रमुख शहरों कोलकाता, गुवाहाटी, श्रीनगर और गया से हज के लिए उड़ानें संचालित करने का अधिकार हासिल कर लिया है।
विमानन कंपनी ने कहा, स्पाइसजेट हज 2025 के लिए 100 से अधिक विशेष उड़ानें संचालित करेगी।
अगले साल 2024 की तुलना में 18 प्रतिशत अतिरिक्त तीर्थयात्रियों (करीब 15,500) के हज जाने की उम्मीद है।
इसमें कहा गया, स्पाइसजेट के लिए हज एक महत्वपूर्ण राजस्व स्रोत रहा है और विमानन कंपनी को 2025 में इन परिचालनों से 185 करोड़ रुपये अर्जित करने की उम्मीद है।
स्पाइसजेट ने कहा, स्पाइसजेट ने पिछले हज के दौरान दो ‘वाइड-बॉडी’ एयरबस ए340 विमान तैनात किए थे, जिनमें से प्रत्येक में 324 यात्रियों के बैठने की क्षमता थी।
भाषा निहारिका
निहारिका