‘गड़बड़ी’ की वजह से लेह जा रहा स्पाइसजेट का विमान वापस लौटा

‘गड़बड़ी’ की वजह से लेह जा रहा स्पाइसजेट का विमान वापस लौटा

‘गड़बड़ी’ की वजह से लेह जा रहा स्पाइसजेट का विमान वापस लौटा
Modified Date: May 26, 2024 / 12:56 pm IST
Published Date: May 26, 2024 12:56 pm IST

नयी दिल्ली, 26 मई (भाषा) लेह जा रहा स्पाइसजेट का एक विमान रविवार सुबह कुछ गड़बड़ी की वजह से दिल्ली वापस लौट आया। एक सूत्र ने यह जानकारी दी।

सूत्र ने पीटीआई-भाषा को बताया कि करीब 135 लोगों को लेकर लेह जा रहा यह विमान दिल्ली हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतर गया।

हवाई अड्डे पर पूर्ण आपातकालीन स्थिति घोषित कर दी गई। यह उड़ान एसजी 123 10:30 बजे रवाना हुई थी और करीब 11 बजे वापस लौट आई। सूत्र ने कहा कि इंजन में कंपन के कारण विमान वापस लौटा।

 ⁠

उड़ान निगरानी वेबसाइट फ्लाइटरडार24 पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, बोइंग 737-7 विमान उड़ान भरने के कुछ समय बाद राष्ट्रीय राजधानी लौट आया।

स्पाइसजेट की ओर से इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।

भाषा अजय अजय

अजय


लेखक के बारे में