स्पाइसजेट ने कर्मचारियों के अगस्त तक के बकाया वेतन का भुगतान किया

स्पाइसजेट ने कर्मचारियों के अगस्त तक के बकाया वेतन का भुगतान किया

  •  
  • Publish Date - September 26, 2024 / 03:46 PM IST,
    Updated On - September 26, 2024 / 03:46 PM IST

मुंबई, 26 सितंबर (भाषा) घरेलू विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने 3,000 करोड़ रुपये की नई पूंजी हासिल करने के बाद अपने कर्मचारियों के सभी लंबित वेतन का भुगतान कर दिया है। एक सूत्र ने यह जानकारी दी।

सूत्र के अनुसार, सभी कर्मचारियों का जुलाई तथा अगस्त के वेतन के अलावा ऐसे कर्मचारी जिन्हें जून का आंशिक वेतन दिया गया था, के खातों में उनका वेतन जमा कर दिया गया है।

स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने कर्मचारियों के लंबित वेतन के भुगतान की पुष्टि की।

प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को बिना कोई विस्तृत जानकारी दिए कहा, ‘‘ कर्मचारियों को लंबित वेतन बुधवार शाम को दे दिया गया।’’

विमानन कंपनी ने ढाई साल से भविष्य निधि का भुगतान नहीं किया है, जबकि कर्मचारियों के वेतन से हर महीने काटा जाने वाला टीडीएस (स्रोत पर कर कटौती) भी सरकार के पास जमा नहीं किया है।

विमानन कंपनी ने पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) के जरिये 3,000 करोड़ रुपये और पिछले वित्तपोषण चक्र में अतिरिक्त 736 करोड़ रुपये जुटाने की 23 सितंबर को घोषणा की थी। इससे इसकी वित्तीय स्थिरता तथा विकास योजनाओं को और बढ़ावा मिला।

भाषा निहारिका अजय

अजय