नयी दिल्ली, 13 दिसंबर (भाषा) विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने दो साल से कर्मचारी भविष्य निधि मद में बकाया 160.07 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया है। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
कई तरह की चुनौतियों का सामना कर रही एयरलाइन ने हाल ही में 3,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं, जिसके बाद वह वैधानिक, जीएसटी (माल और सेवा कर) और अन्य बकाये का भुगतान कर रही है।
एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि दो वर्षों से अधिक समय से बकाया 160.07 करोड़ रुपये के कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) बकाये का भुगतान कर दिया गया है।
बयान के अनुसार, अक्टूबर से स्पाइसजेट अपने आंतरिक नकदी प्रवाह का उपयोग अपने सांविधिक दायित्वों को पूरा करने के लिए कर रही है, जिसमें भविष्य निधि और टीडीएस (स्रोत पर कर कटौती) भुगतान शामिल हैं।
एयरलाइन ने विमान पट्टेदारों और अन्य लेनदारों के साथ विभिन्न विवादों को भी सुलझा लिया है।
बीएसई पर स्पाइसजेट का शेयर 1.38 फीसदी बढ़कर 58.59 रुपये पर बंद हुआ।
भाषा अनुराग रमण
रमण
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
किसानों को धान का बोनस देने से पहले ड्रोन से…
10 hours ago