ओडिशा में महिला उद्यमियों के लिए विशेष औद्योगिक पार्क स्थापित किया जाएगा: मुख्यमंत्री माझी

ओडिशा में महिला उद्यमियों के लिए विशेष औद्योगिक पार्क स्थापित किया जाएगा: मुख्यमंत्री माझी

  •  
  • Publish Date - January 29, 2025 / 01:59 PM IST,
    Updated On - January 29, 2025 / 01:59 PM IST

भुवनेश्वर, 29 जनवरी (भाषा) ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने बुधवार को कहा कि राज्य में महिला उद्यमियों के लिए विशेष रूप से एक औद्योगिक पार्क स्थापित किया जाएगा।

माझी ने बुधवार को यहां ’उत्कर्ष ओडिशा, मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव’ 2025 के दूसरे दिन ‘सुभद्रा’ योजना द्वारा सशक्त बनाई गईं महिला उद्यमियों पर आयोजित सत्र में हिस्सा लिया।

इस सत्र में उन्होंने कहा कि ओडिशा औद्योगिक संवर्धन एवं निवेश निगम लिमिटेड (आईपीआईसीओएल) में महिला उद्यमियों के लिए एक विशेष प्रकोष्ठ भी खोला जाएगा।

माझी ने कहा, ‘‘ मैं उद्यमिता में महिलाओं को बढ़ावा देने के लिए दो घोषणाएं करना चाहता हूं। पहली, सरकार ने विशेष रूप से महिलाओं के लिए एक औद्योगिक पार्क खोलने का निर्णय लिया है। दूसरी, आईपीआईसीओएल में महिलाओं के लिए एक विशेष प्रकोष्ठ खोला जाएगा।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि ये दोनों कदम महिलाओं को स्वतंत्र रूप से व्यवसाय शुरू करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। उन्होंने व्यापार जगत की महिला उद्यमियों से सुझाव भी मांगे कि किस तरह से व्यापार में महिलाओं की भागीदारी को और बढ़ाया जा सकता है।

इस सत्र में ओडिशा की महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर उत्पन्न करने पर उद्योग जगत के लोगों के साथ बातचीत के जरिये राज्य में ‘सुभद्रा’ के जरिये बढ़ने वाले उद्योग के भविष्य को आकार देने के लिए खाका तैयार किया जाएगा।

उद्योग विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव हेमंत शर्मा ने कहा कि राज्य में पहले से ही ‘सुभद्रा योजना’ है जिसके तहत महिलाओं का सशक्तिकरण किया जा रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘ हम सुभद्रा योजना को उद्यमिता से जोड़ना चाहते हैं। महिलाओं को उचित मंच प्रदान करके उन्हें प्रोत्साहित किया जाएगा।’’

‘सुभद्रा योजना’ ओडिशा सरकार द्वारा शुरू की गई एक महिला-केंद्रित कल्याणकारी योजना है जिसका उद्देश्य प्रत्यक्ष वित्तीय सहायता प्रदान कर 21 से 60 वर्ष की आयु की महिलाओं को सशक्त बनाना है।

सम्मेलन के दूसरे दिन ओडिशा में कौशल, नवीकरणीय ऊर्जा व उपकरण, कपड़ा व परिधान, कृषि व खाद्य प्रसंस्करण, पर्यटन विकास, स्वास्थ्य देखभाल, औषधि व जैव प्रौद्योगिकी, औद्योगिक बुनियादी ढांचे-बंदरगाह, हवाई अड्डे, रेलवे व सड़क मार्ग और फिल्म व मीडिया पर सत्र आयोजित किए जा रहे हैं।

भाषा निहारिका मनीषा

मनीषा

Follow Us

Follow us on your favorite platform: