विदेशों में अधिक उत्पादन की खबर से सोयाबीन तिलहन में गिरावट, अन्य के दाम स्थिर |

विदेशों में अधिक उत्पादन की खबर से सोयाबीन तिलहन में गिरावट, अन्य के दाम स्थिर

विदेशों में अधिक उत्पादन की खबर से सोयाबीन तिलहन में गिरावट, अन्य के दाम स्थिर

Edited By :  
Modified Date: August 14, 2024 / 09:38 PM IST
,
Published Date: August 14, 2024 9:38 pm IST

नयी दिल्ली, 14 अगस्त (भाषा) विदेशों में सोयाबीन की अधिक पैदावार की खबर और डी-आयल्ड केक (डीओसी) की कमजोर मांग के कारण देश के खाद्य तेल-तिलहन बाजार में बुधवार को सोयाबीन तिलहन के दाम में भारी गिरावट देखने को मिली। आयातित तेलों के कमजोर थोक दाम और आगामी त्योहारों के मद्देनजर थोड़ी बहुत लिवाली के बीच सरसों, मूंगफली तेल-तिलहन, सोयाबीन तेल, कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तथा बिनौला तेल के दाम पूर्वस्तर पर बने रहे।

शिकॉगो और मलेशिया एक्सचेंज में सुधार है।

बाजार के जानकार सूत्रों ने कहा कि अमेरिका में सोयाबीन की अधिक पैदावार की खबर से देश के बाजारों में अफरा-तफरी देखी गई। लगभग एक-डेढ़ महीने में सोयाबीन की नयी फसल आने के मद्देनजर देश में स्टॉकिस्ट एवं किसान भंडारण में रखी अपनी फसल को खपाते नजर आए। मंडियों में सोयाबीन तिलहन के दाम न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से लगभग 10-12 प्रतिशत नीचे चल रहे हैं। इन वजहों से सोयाबीन तिलहन में गिरावट रही जबकि सीमित त्योहारी मांग के बीच सोयाबीन तेल के दाम पूर्वस्तर पर बने रहे। सामान्य सुस्त कारोबार के बीच बाकी तेल-तिलहन भी पूर्ववत बने रहे।

सूत्रों ने कहा कि हाजिर बाजार में बिनौला खल का भाव 4,000-4,200 रुपये प्रति क्विंटल चल रहा है जबकि एनसीडीईएक्स के वायदा कारोबार में बिनौला खली के अगस्त अनुबंध का भाव 2,900 रुपये क्विंटल है। सरकार को यह जांच करवानी चाहिये कि ये कौन सी बिनौला खल है जो हाजिर बाजार के मुकाबले इतने सस्ते दाम में बेचा जा रहा है और क्या ये नकली खल है? इसकी पड़ताल कराने की जरूरत है।

सूत्रों ने कहा कि इसी वायदा कारोबार की वजह से कपास (जिससे बिनौला निकाला जाता है) खेती का रकबा भी घटा है। देश के भारी भरकम दुग्ध व्यवसाय में मवेशियों के आहार के रूप में इस्तेमाल होने वाला खल सबसे अधिक मात्रा में बिनौले से ही प्राप्त होता है।

तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

सरसों तिलहन – 5,900-5,940 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली – 6,425-6,700 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 15,350 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली रिफाइंड तेल 2,290-2,590 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 11,550 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 1,870-1,970 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 1,870-1,995 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी – 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 10,100 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 9,800 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 8,400 रुपये प्रति क्विंटल।

सीपीओ एक्स-कांडला- 8,740 रुपये प्रति क्विंटल।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 9,500 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 9,900 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन एक्स- कांडला- 8,980 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।

सोयाबीन दाना – 4,330-4,350 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन लूज- 4,140-4,265 रुपये प्रति क्विंटल।

मक्का खल (सरिस्का)- 4,125 रुपये प्रति क्विंटल।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers