अगस्त में सोयाबीन तेल का आयात इस सत्र के उच्चस्तर 4.54 लाख टन पर

अगस्त में सोयाबीन तेल का आयात इस सत्र के उच्चस्तर 4.54 लाख टन पर

  •  
  • Publish Date - September 12, 2024 / 03:16 PM IST,
    Updated On - September 12, 2024 / 03:16 PM IST

नयी दिल्ली, 12 सितंबर (भाषा) भारत का कच्चा सोयाबीन तेल आयात अगस्त में 4,54,639 टन के इस सत्र के उच्चस्तर पर पहुंच गया है। उद्योग निकाय सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन (एसईए) ने बृहस्पतिवार को कहा कि स्थानीय स्तर पर सोयाबीन की कीमतें न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से नीचे आ गई हैं, इसके बावजूद आयात बढ़ा है।

अगस्त, 2023 में कच्चे सोयाबीन तेल का आयात 3,57,890 टन रहा था। सोयाबीन तेल समेत गैर-पाम तेलों की हिस्सेदारी कुल वनस्पति तेल आयात में 48 प्रतिशत रही।

एसईए ने आयात में यह वृद्धि स्थानीय स्तर पर सोयाबीन की कीमतों के एमएसपी से नीचे आने के बाद हुई है, जिससे आने वाले सप्ताहों में नई फसल की आवक की संभावना के बीच किसानों की आमदनी को लेकर चिंता बढ़ गई है।

एसईए ने मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और कर्नाटक में एमएसपी पर सोयाबीन खरीदने के सरकार के प्रयासों की सराहना की, लेकिन अधिक प्रभावी समाधान के रूप में कच्चे और परिष्कृत खाद्य तेलों पर आयात शुल्क 20 से 25 प्रतिशत बढ़ाने का सुझाव दिया।

एसईए ने बयान में कहा, “इससे किसानों को उनकी उपज का लाभकारी मूल्य मिलेगा और बाजार में किसानों को एमएसपी से अधिक कीमत मिल सकेगी और साथ ही सरकार को एमएसपी पर खरीद नहीं करनी पड़ेगी।”

उद्योग संगठन ने कहा कि पिछले दो महीनों में सोयाबीन की मंडी कीमतें 4,892 रुपये प्रति क्विंटल के एमएसपी से 550-600 रुपये प्रति क्विंटल कम थीं। इससे किसानों में असंतोष फैल रहा है।

हालांकि, अगस्त में कुल वनस्पति तेल आयात घटकर 15.63 लाख टन रह गया, जो एक साल पहले इसी महीने में 18.66 लाख टन था।

गैर-पाम तेल खंड में कच्चे सूरजमुखी तेल का आयात अगस्त में 22.34 प्रतिशत घटकर 2.84 लाख टन रह गया, जो एक वर्ष पूर्व इसी माह में 3.65 लाख टन था।

पाम तेल का आयात कुल वनस्पति तेल आयात का 52 प्रतिशत है। यह अगस्त, 2024 में 29.32 प्रतिशत घटकर 7.97 लाख टन रह गया, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 11.28 लाख टन था।

भाषा अनुराग अजय

अजय