नयी दिल्ली, 11 फरवरी (भाषा) विदेशी बाजारों में तेजी से दिल्ली तेल तिलहन बाजार में शुक्रवार को सोयाबीन, बिनौला और पामोलिन तेल की कीमतों में सुधार दर्ज किया गया जबकि मूंगफली तेल के भाव में गिरावट देखी गई।
बाजार सूत्रों ने बताया कि मूंगफली तेल की कीमतें बिनौला रिफाइंड और सोयबीन रिफाइंड की कीमतों से नीचे पहुंच गई। वही सरसों तेल की कीमतें पूर्वस्तर पर है।
उन्होंने बताया कि विदेशी बाजारों में मलेशिया एक्सचेंज में 0.8 प्रतिशत की तेजी रही जबकि शिकागो एक्सचेंज में 0.8 प्रतिशत की तेजी चल रही है।
सूत्रों ने बताया कि सोयाबीन डीओसी की घरेलू मांग बढ़ने से इसकी कीमतों में सुधार हुआ है।
वही सरसों दाने की आवक अगले 20 से 25 दिन बाद बढ़नी शुरू हो जायेगी। इससे सोयाबीन और सरसों तेल की कीमतों में अंतर घट जाएगा। इनमें वर्तमान में 25 रुपये लीटर का अंतर है।
सूत्रों ने कहा कि सरकार को घरेलू तिलहन उद्योग को बढ़ावा देना चाहिए जिससे देश की खाद्य तेल के आयात पर निर्भरता कम होगी और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।
बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)
सरसों तिलहन – 8300-8330 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।
मूंगफली – 5,795 – 5,890 रुपये।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 12,750 रुपये। 12,750
मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 1980 – 2,105 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 16,500 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 2435-2285 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 2635-2730 रुपये प्रति टिन।
तिल तेल मिल डिलिवरी – 16,700-18,200 रुपये।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 14,000 रुपये।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,650 रुपये।
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 12,550।
सीपीओ एक्स-कांडला- 12,100 रुपये।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 12,900 रुपये।
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,550 रुपये।
पामोलिन एक्स- कांडला- 12,450 (बिना जीएसटी के)।
सोयाबीन दाना 6700-6725।
सोयाबीन लूज 6510-6650 रुपये।
मक्का खल (सरिस्का) 4,000 रुपये।
भाषा जतिन रमण
रमण