दक्षिण कोरिया के केंद्रीय बैंक ने नीतिगत दर में लगातार दूसरे महीने की कटौती

दक्षिण कोरिया के केंद्रीय बैंक ने नीतिगत दर में लगातार दूसरे महीने की कटौती

  •  
  • Publish Date - November 28, 2024 / 09:47 AM IST,
    Updated On - November 28, 2024 / 09:47 AM IST

सियोल, 28 नवंबर (एपी) दक्षिण कोरिया के केंद्रीय बैंक ने नवंबर में लगातार दूसरे महीने अपनी प्रमुख नीति दर में कटौती की और कहा कि देश की अर्थव्यवस्था उसके प्राथमिक अनुमान से धीमी गति से बढ़ेगी।

मौद्रिक नीति निर्माताओं की बैठक के बाद बैंक ऑफ कोरिया ने बृहस्पतिवार को अपनी नीतिगत ब्याज दर में एक चौथाई प्रतिशत की कटौती कर उसे तीन प्रतिशत कर दिया। बैंक ने देश की आर्थिक वृद्धि के लिए अपने पूर्वानुमान को 2024 के लिए 2.4 प्रतिशत से घटाकर 2.2 प्रतिशत और 2025 के लिए 2.1 प्रतिशत से घटाकर 1.9 प्रतिशत कर दिया।

बैंक ने लगातार दूसरा महीने उधार लेने की लागत कम करने और मुद्रा आपूर्ति बढ़ाने के लिए यह कदम उठाया। हालांकि उच्च मुद्रास्फीति और घरेलू ऋण के खतरनाक स्तर के प्रभाव अब भी बने हुए हैं जिससे अर्थव्यवस्था में गिरावट को लेकर चिंताएं बढ़ रही हैं।

बैंक ने अक्टूबर में अपनी नीतिगत दर को एक चौथाई प्रतिशत घटाकर 3.25 प्रतिशत कर दिया था। मई 2020 के बाद पहली बार इसमें कटौती की गई थी।

बैंक ने बयान में कहा, ‘‘ भविष्य में घरेलू खपत में हल्की वृद्धि होगी, लेकिन प्रमुख उद्योगों में प्रतिस्पर्धा बढ़ने और संरक्षणवादी व्यापार नीतियों के मजबूत होने से निर्यात में वृद्धि आरंभिक अनुमान से धीमी रहने की संभावना है।’’

एपी निहारिका

निहारिका