साउथ इंडियन बैंक का दिसंबर तिमाही में शुद्ध लाभ 12 फीसदी बढ़कर 341.87 करोड़ रुपये पर

साउथ इंडियन बैंक का दिसंबर तिमाही में शुद्ध लाभ 12 फीसदी बढ़कर 341.87 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - January 21, 2025 / 10:18 PM IST,
    Updated On - January 21, 2025 / 10:18 PM IST

मुंबई, 21 जनवरी (भाषा) साउथ इंडियन बैंक का चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में शुद्ध लाभ 12 प्रतिशत बढ़कर 341.87 करोड़ रुपये रहा। बैंक ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पिछले वर्ष की समान तिमाही में बैंक को 305.36 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

समीक्षाधीन तिमाही के दौरान इसकी मुख्य शुद्ध ब्याज आय 6.13 प्रतिशत बढ़कर 869.26 करोड़ रुपये हो गई। शुद्ध ब्याज मार्जिन 3.17 प्रतिशत पर स्थिर रहा तथा ऋण में 11.95 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति घटकर 4.30 प्रतिशत रह गईं, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 4.74 प्रतिशत थीं।

समीक्षाधीन तिमाही में कर को छोड़कर प्रावधानों में 36 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह 66.04 करोड़ रुपये रहा।

भाषा योगेश रमण

रमण