दक्षिण अफ्रीका ड्राइविंग के लिए सबसे खतरनाक देश, भारत 49वें स्थान पर

दक्षिण अफ्रीका ड्राइविंग के लिए सबसे खतरनाक देश, भारत 49वें स्थान पर

दक्षिण अफ्रीका ड्राइविंग के लिए सबसे खतरनाक देश, भारत 49वें स्थान पर
Modified Date: March 29, 2025 / 08:37 pm IST
Published Date: March 29, 2025 8:37 pm IST

जोहानिसबर्ग, 29 मार्च (भाषा) ड्राइविंग के लिए दक्षिण अफ्रीका सबसे खतरनाक देश आंका गया है जबकि भारत 53 देशों में 49वें स्थान पर है। एक शोध रिपोर्ट में यह दावा किया गया है।

अमेरिका स्थित ड्राइवर प्रशिक्षण कंपनी जुटोबी डॉट कॉम की इस वार्षिक रिपोर्ट में दक्षिण अफ्रीका को ड्राइविंग के लिए दुनिया का सबसे खतरनाक देश बताया गया है।

इस सूची में भारत सुरक्षित ड्राइविंग के लिहाज से 49वें स्थान पर है जबकि अमेरिका 51वें स्थान पर है।

 ⁠

लगातार चौथे साल नॉर्वे ड्राइविंग के लिए दुनिया का सबसे सुरक्षित देश चुना गया है जबकि दक्षिण अफ्रीका लगातार दूसरे साल सूची में अंतिम स्थान पर है।

जुटोबी ने एक बयान में कहा कि सड़कों पर गति सीमा, ड्राइवरों के रक्त में अल्कोहल की सीमा और सड़क यातायात मृत्यु दर जैसे संकेतकों के आधार पर इन देशों का विश्लेषण किया गया।

सभी देशों में प्रति एक लाख लोगों पर सड़क हादसों में होने वाली मौतों की औसत संख्या पिछले वर्ष के 8.9 से घटकर 6.3 हो गई है। हालांकि वाहनों की गति सीमा और रक्त में अल्कोहल की सांद्रता सीमा में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

भाषा प्रेम प्रेम

प्रेम


लेखक के बारे में