नयी दिल्ली, 22 नवंबर (भाषा) सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया ने शुक्रवार को कहा कि उसने 2024 से 2031 तक सभी एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) टूर्नामेंट के लिए विशेष मीडिया अधिकार हासिल किए हैं।
सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (एसपीएनआई) के प्रबंध निदेशक और सीईओ गौरव बनर्जी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि इससे कंपनी का क्रिकेट समय सारिणी अगले आठ साल के लिए और भी मजबूत हो जाएगी। इसमें इंग्लैंड, श्रीलंका और न्यूजीलैंड के मौजूदा अधिकार भी शामिल होंगे।
एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने एक बयान में कहा कि एसपीएनआई के साथ यह सौदा पिछले मीडिया अधिकार दौर की तुलना में 70 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि को दर्शाता है। इससे दुनिया भर में एसीसी एशिया कप टूर्नामेंटों की बढ़ती लोकप्रियता का भी पता चलता है।
उद्योग अनुमानों के अनुसार 2016-2024 अवधि के लिए पिछले मीडिया अधिकार का मूल्य 6.2 करोड़ अमेरिकी डॉलर था।
एसपीएनआई और एसीसी, दोनों ने नए दौर के अधिकारों के लिए मूल्य का खुलासा नहीं किया।
एसीसी ने कहा कि एसपीएनआई के साथ हुए सौदे में पुरुषों और महिलाओं के एशिया कप, पुरुषों और महिलाओं के अंडर-19 एशिया कप तथा पुरुषों और महिलाओं के उभरती टीम एशिया कप के सभी संस्करण शामिल हैं।
एसीसी ने कहा कि इस साझेदारी में टेलीविजन, डिजिटल और ऑडियो मंच पर व्यापक कवरेज शामिल है।
भाषा पाण्डेय रमण
रमण
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)