कराची: Sone Chandi Ka Aaj ka Bhav Latest Update बढ़ती महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ रही है। आए दिन रोजमर्रा में उपयोग होने वाले चीजों के दाम आसामान छू रहे हैं। जिससे लोगों के घर का बजट बिगड़ रहा है। महंगाई आम जनता से लेकर अब हर वर्गों पर असर डाल रहा है। बात करें पाकिस्तान की तो यहां आए दिन हर चीजों के दामों में बढ़ोतरी हो रही है। वहीं सोने चांदी के दामों में भी ग्रहण लगा हुआ है। इसी बीच महंगाई की मार झेल रही आम जनता को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। यहां सोने चांदी के दामों में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है।
Sone Chandi Ka Aaj ka Bhav Latest Update ऑल सिंध सर्राफा ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार 24 कैरेट सोने की कीमत में 1,200 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। जबकि पिछले दिन इसकी बिक्री 252,300 रुपये पर हुई थी। इसी तरह, 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 1,029 रुपये बढ़कर 217,335 रुपये पर बिक रही है। जबकि पिछले दिन इसकी बिक्री कीमत 216,306 रुपये थी। 22 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत भी 198,281 रुपये से बढ़कर 199,224 रुपये हो गई।
Read More: ‘जो क्रास ब्रीड हो उसकी जाति में क्या लिखा जाएगा’? अनिल विज ने राहुल गांधी से पूछा सवाल
वहीं चांदी की कीमत प्रति तोला 40 रुपये बढ़कर 2,900 रुपये हो गई, जबकि दस ग्राम चांदी की कीमत 28.30 रुपये बढ़कर 2,486.28 रुपये हो गई। एसोसिएशन ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत भी 27 डॉलर बढ़कर 2,388 डॉलर से 2,415 डॉलर हो गई।
गुजरात के जीएसटी विभाग ने 3.53 करोड़ रुपये की कर…
15 hours agoजेएंडके बैंक ने ‘वर्चुअल एटीएम’ सुविधा शुरू की
15 hours ago