Sona-Chandi Ke Bhav 31 October 2024: नई दिल्ली। देशभर में आज लक्ष्मी पूजा की धूम देखने को मिल रही है। माता लक्ष्मी के प्रसिद्ध मदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है, तो वहीं घरों में भी पकवान बनने शुरू हो गए हैं। आज शाम शुभ मुहूर्त में धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा की जाएगी। आज के दिन सोना-चांदी खरीदना बेहद शुभ माना जाता है। ऐसे में अगर आप चांदी के जेवर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। प्रतिभागियों द्वारा दांव कम करने से गुरुवार को चांदी की कीमत 726 रुपये की गिरावट के साथ 97,014 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई है।
97,014 रुपये प्रति चल रही चांदी
31 अक्टूबर को भारत में 24 कैरेट सोने की कीमत 81,170 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं, मल्टी कमोडिटी एक्स्चेंज में चांदी के दिसंबर डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 726 रुपये या 0.74 प्रतिशत की गिरावट के साथ 97,014 रुपये प्रति किग्रा रह गयी। इसमें 22,786 लॉट के लिए कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 33.68 डॉलर प्रति औंस रह गयी।
घर बैठे देखे सोने का रेट
आप सोने की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं। 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।
सेबी ने शोध के लिए एक समान डेटा साझाकरण नीति…
6 hours ago