वाराणसी: यह जून का आखिरी सप्ताह हैं और ऐसे में सोना और चांदी के भाव में गिरावट जारी है। यूवही इस बीच आज यानी 27 जून को सोने की कीमत में कमी आई है। सर्राफा बाजार खुलने के साथ सोना 280 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हुआ है। वहीं बात चांदी की करें तो लगातार चौथे दिन उसके भाव में गिरावट आई है। गुरुवार को चांदी में 1000 रुपये प्रति किलो की बड़ी कमी आई है। इस तरह बाजार के आंकड़ों को देखें तो करीब एक महीने के भीतर सोने का भाव एक हजार रूपये तक टूट चुका हैं।
Mayor Shelly Oberoi: मेयर शैली ओबेरॉय ने भाजपा के सभी पार्षदों पर लगाए आरोप, जानें क्या कहा ऐसा..?
27 जून को सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत 280 रुपये प्रति 10 ग्राम टूटकर 71920 रुपये हो गई। वहीं 26 जून को इसका भाव 72200 रुपये प्रति 10 ग्राम था। इससे इतर बात 22 कैरेट सोने की करें तो गुरुवार को इसकी कीमत 250 रुपये लुढ़कर 66150 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इससे पहले 26 जून को इसका भाव 66400 रुपये था।
तकनीकी खर्च में मंदी नहीं, एआई कोपायलट को लेकर बहुत…
13 hours agoसेबी ने इरोज इंटरनेशनल मामले में सुनील लूला पर 50…
14 hours ago