Gold and Sliver Rate Today: तीज-त्यौहार पर सोने-चांदी की कीमतों में फिर फेरबदल.. जानें कितना नीचे आया भाव, खुद देखें.. | Sona chandi aaj ka bhav

Gold and Sliver Rate Today: तीज-त्यौहार पर सोने-चांदी की कीमतों में फिर फेरबदल.. जानें कितना नीचे आया भाव, खुद देखें..

सोने में 450 रुपये की गिरावट, चांदी 1,650 रुपये लुढ़की

Edited By :   Modified Date:  September 4, 2024 / 06:55 PM IST, Published Date : September 4, 2024/6:24 pm IST

दिल्ली : सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 450 रुपये की गिरावट के साथ 73,600 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। (Sona chandi aaj ka bhav) विदेशी बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के बीच लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में सोने में यह गिरावट आई है। इससे पिछले कारोबारी सत्र में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 74,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

Gold and Sliver Rate Today

Read More: Sahara Refund Latest News : निवेशकों के लिए खुशखबरी..! सहारा रिफंड को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने ​सुनाया ये फैसला, अब जल्द मिलेगा फंसा हुआ पैसा

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, चांदी की कीमत भी 1,650 रुपये लुढ़ककर 83,600 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। इससे पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 85,250 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। इसके अतिरिक्त, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 450 रुपये की गिरावट के साथ 73,700 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया।

व्यापारियों ने कहा कि घरेलू स्तर पर आभूषण विक्रेताओं और खुदरा खरीदारों की कमजोर मांग के साथ-साथ वैश्विक प्रभाव के कारण सोने की कीमतों में गिरावट आई। (Sona chandi aaj ka bhav) वैश्विक स्तर पर कॉमेक्स सोना 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,519.80 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक-जिंस सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘मंगलवार को निराशाजनक अमेरिकी विनिर्माण आंकड़े जारी होने के बाद बुधवार को यूरोपीय कारोबारी घंटों में सोने में गिरावट आई, जिससे सभी वित्तीय परिसंपत्ति वर्गों में दुनियाभर में बिकवाली शुरू हो गई, जिससे बाजार की धारणा निराशाजनक हो गई।’’ कोटक सिक्योरिटीज के एवीपी-जिंस शोध कायनात चैनवाला के अनुसार, अमेरिकी आर्थिक आंकड़े जारी होने से पहले डॉलर में मजबूती, मुनाफावसूली और समायोजन के कारण कॉमेक्स सोने में गिरावट आई।

Read Also: Weather Update : छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश समेत इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बदरा, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

चैनवाला ने कहा कि वर्तमान में सर्राफा सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है, (Sona chandi aaj ka bhav) क्योंकि व्यापारी शुक्रवार को आने वाले अमेरिकी रोजगार आंकड़ों का सतर्कतापूर्वक इंतजार कर रहे हैं, ताकि फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती के लिए संभावित मार्ग के बारे में ताजा जानकारी मिल सके। हालांकि, वैश्विक स्तर पर चांदी मामूली बढ़त के साथ 28.40 डॉलर प्रति औंस पर बोली गई।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)