नयी दिल्ली, 12 नवंबर (भाषा) सोलेक्स एनर्जी का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली छमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ कई गुना बढ़कर 13 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।
कंपनी का गत वित्त वर्ष 2023-24 की इसी अवधि (अप्रैल-सितंबर) में मुनाफा 73 लाख रुपये रहा था।
शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी कुल आय सालाना आधार 93.75 करोड़ रुपये से बढ़कर 274.16 करोड़ रुपये हो गई।
सोलेक्स एनर्जी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक चेतन शाह ने कहा, ‘‘ भविष्य की बात करें तो समूचे भारत में स्वच्छ ऊर्जा समाधान की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए सोलेक्स का ध्यान अपने परिचालन तथा नवोन्मेषण को बढ़ाने पर केंद्रित है।’’
उन्होंने कहा कि कंपनी भारत में बढ़ते नवीकरणीय ऊर्जा बाजार को लेकर आशान्वित है। उसने पहले ही अपनी 2030 दृष्टिकोण रणनीति के तहत एक अरब डॉलर के निवेश की योजना की घोषणा की है।
सोलेक्स एनर्जी ने अपनी मॉड्यूल विनिर्माण क्षमता को 1.5 गीगावाट से बढ़ाकर 15 गीगावाट करने की योजना बनाई है, जिस पर करीब 8,000 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।
भाषा निहारिका अजय
अजय