बाइक चलाते समय नहीं पड़ेगी मोबाइल निकालने की जरूरत, स्कूटर के डिस्प्ले पर दिखेंगे मैसेज, लॉन्च हुई TVS की ये हाइटेक बाइक

बाइक चलाते समय नहीं पड़ेगी मोबाइल निकालने की जरूरत: Social media messages will visible on display of scooter, TVS launches Ntorq 125 XT in India

  •  
  • Publish Date - May 2, 2022 / 12:46 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:46 PM IST

नयी दिल्ली : TVS launches Ntorq 125 XT  : TVS मोटर कंपनी ने सोमवार को कहा कि उसने अपने एनटॉर्क 125 XT स्कूटर का एक नया संस्करण पेश किया है, जिसकी दिल्ली में शोरूम कीमत 1,02,823 रुपये है। TVS  मोटर कंपनी ने एक बयान में कहा कि एनटॉर्क 125 एक्सटी अगली पीढ़ी के स्मार्ट कनेक्टिविटी मंच और लगभग 60 अन्य विशेषताओं के साथ आता है। इस स्कूटर की विशेषताओं में वॉयस असिस्ट फीचर शामिल है, जो अब वॉयस कमांड को सीधे स्वीकार कर सकता है। टीवीएस मोटर कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (विपणन) अनिरुद्ध हलदर ने कहा कि TVS  एनटॉर्क 125 XT एक्सटी ने हाई-टेक विशेषताओं के साथ एक नया मानक स्थापित किया है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

Read more :  प्रशांत किशोर की सक्रिय राजनीति में एंट्री, बनाएंगे खुद की पार्टी, बिहार से करेंगे अभियान की शुरूआत 

डिस्प्ले पर दिखेंगे सोशल मीडिया के मैसेज

TVS launches Ntorq 125 XT  : TVS एनटॉर्क 125 XT में राइडर के डिस्प्ले पर सोशल मीडिया अलर्ट भी मिलेंगे। इस स्कूटर में फूड डिलीवरी स्टेटस और कई मजेदार फीचर्स का मजा राइडर ले सकेंगे। नई एनटॉर्क 125 XT नए ट्रैफिक टाइम स्लाइडर स्क्रीन के साथ आई है जहां आपको क्रिकेट और फुटबॉल का स्कोर भी देखने को मिलेगा। ये सारी जानकारी ट्रैफिक सिग्नल पर इंतजार करते समय राइडर को मिलती है।

Read more :  MP : इन जिलों में भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

कीमत और इंजन में कितनी दमदार

TVS एनटॉर्क 125 XT के साथ 124.8 सीसी का 3-वाल्व, एयर-कूल्ड, रेस ट्यून्ड फ्यूल इंजेक्शन इंजन दिया गया है जो 6।9 किलोवाट ताकत और 10.5 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। कंपनी ने नए स्कूटर को नई पेंट स्कीम में पेश किया है, इस रंग का नाम निओन ग्रीन है जो एनटॉर्क रेंज की बाकी स्कूटर्स को नहीं मिलेगा। दिल्ली में नए स्कूटर की शुरुआती कीमत 1.03 लाख रुपये है। बिल्कुल नया TVS एनटॉर्क 125 XT का निओन ग्रीन कलर डिस्क ब्रेक वेरिएंट में ही उपलब्ध है।

Read more :  नागरिकों को वैक्सीनेशन के लिए नहीं किया जा सकता मजबूर, प्रतिकूल प्रभावों की रिपोर्ट भी सार्वजनिक करें केंद्रः सुप्रीम कोर्ट 

ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाले फीचर्स मिलेंगे

इस स्कूटर में TVS का SmartXconnect सूट भी मिलता है। इससे राइडर का स्मार्टफोन कनेक्ट हो जाता है। स्क्रीन के डिस्प्ले पर मिस्ड कॉल अलर्ट, मैसेज और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसे फीचर्स मिलते हैं। यह यूनिट लास्ट पार्क्ड लोकेशन असिस्ट, राइड स्टैटिस्टिक्स, लैप टाइमर और वॉयस असिस्ट जैसी जानकारी भी देती है। ये 15 वॉयस कमांड को समझती है। स्कूटर में इंजन-किल स्विच, पास-बाय स्विच और हाई-स्पीड अलर्ट भी मिलता है।