सोभा की बिक्री बुकिंग दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 29 प्रतिशत घटकर 1,389 करोड़ रुपये पर |

सोभा की बिक्री बुकिंग दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 29 प्रतिशत घटकर 1,389 करोड़ रुपये पर

सोभा की बिक्री बुकिंग दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 29 प्रतिशत घटकर 1,389 करोड़ रुपये पर

Edited By :  
Modified Date: January 8, 2025 / 11:42 AM IST
,
Published Date: January 8, 2025 11:42 am IST

नयी दिल्ली, आठ जनवरी (भाषा) रियल एस्टेट डेवलपर सोभा लिमिटेड की बिक्री बुकिंग अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 29 प्रतिशत घटकर 1,388.6 करोड़ रुपये रही है। बिक्री बुकिंग में यह गिरावट नए घरों की आपूर्ति घटने और ऊंचे आधार प्रभाव के कारण हुई है।

पिछले साल समान अवधि में कंपनी की बिक्री बुकिंग 1,951.6 करोड़ रुपये रही थी।

हालांकि, तिमाही आधार पर कंपनी की बिक्री बुकिंग में वृद्धि हुई है। जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी की बिक्री बुकिंग 1,178.5 करोड़ रुपये रही थी।

वित्त वर्ष 2024-25 की अप्रैल-दिसंबर अवधि के दौरान, सोभा लिमिटेड की बिक्री बुकिंग घटकर 4,440.8 करोड़ रुपये रह गई, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 5,140.1 करोड़ रुपये थी।

पूरे वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान, कंपनी ने 6,644.1 करोड़ रुपये की संपत्तियां बेची थीं, जिनमें से ज्यादातर आवासीय इकाइयां थीं।

कंपनी ने कहा, “दिसंबर तिमाही मे बिक्री बुकिंग 1,388 करोड़ रुपये रही, जिसमें 10 लाख वर्ग फुट क्षेत्र 13,663 रुपये प्रति वर्ग फुट की औसत दर से बेचा गया। बिक्री मूल्य में तिमाही आधार पर 17.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई।”

चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों में 31.2 लाख वर्ग फुट नए बिक्री क्षेत्र की बिक्री हुई, जिसका मूल्य 4,441 करोड़ रुपये रहा।

सोभा ने कहा कि पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में औसत प्राप्ति में 31.3 प्रतिशत का सुधार हुआ है और यह 14,226 रुपये प्रति वर्ग फुट हो गई है, जिसे चालू परियोजनाओं में मूल्य वृद्धि और वर्ष के दौरान नई परियोजनाओं के शुभारंभ में उच्च प्राप्ति से सहायता मिली है।

भाषा अनुराग

अनुराग

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers