एसएमएफजी इंडिया को ड्यूश बैंक से 9.1 करोड़ यूरो का मिला कर्ज

एसएमएफजी इंडिया को ड्यूश बैंक से 9.1 करोड़ यूरो का मिला कर्ज

  •  
  • Publish Date - December 9, 2024 / 01:18 PM IST,
    Updated On - December 9, 2024 / 01:18 PM IST

मुंबई, नौ दिसंबर (भाषा) जर्मनी के ऋणदाता ड्यूश बैंक ने गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी एसएमएफजी इंडिया क्रेडिट को 9.1 करोड़ यूरो (लगभग 813 करोड़ रुपये) का कर्ज दिया है।

ड्यूश बैंक ने सोमवार को बयान में बताया, यह तीन साल की अवधि का स्थिरता-संबंधी ऋण है। इससे जापान की एसएमएफजी की स्थानीय शाखा द्वारा वंचित अर्ध-शहरी क्षेत्रों में छोटे व्यवसायों तथा महिला कर्जदारों को कर्ज दिया जाएगा।

सितंबर तक कंपनी की 1,000 से अधिक शाखाएं थीं और प्रबंधन अधीन परिसंपत्तियां (एयूएम) करीब 50,000 करोड़ रुपये की थीं।

ड्यूश बैंक एजी के नकद प्रबंधन एवं व्यापार वित्त प्रमुख राजेश ठाकुर ने कहा, ‘‘ स्थायित्व से जुड़े इस ऋण का पूरा होना भारत में स्थायी वित्त को बढ़ावा देने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दोहराता है।’’

भाषा निहारिका

निहारिका