नयी दिल्ली, 12 दिसंबर (भाषा) केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को स्मार्ट शहरों की तर्ज पर स्मार्ट गांव बनाने की वकालत की।
गडकरी ने स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर के 42वें दीक्षांत समारोह में कहा, ”हम स्मार्ट शहर बना रहे हैं… हम इस बारे में क्यों नहीं सोच रहे हैं कि हमें स्मार्ट गांव कैसे बनाने चाहिए।”
उन्होंने कहा, ”यह बात मेरे दिमाग में है। मैं भी एक स्मार्ट गांव बना रहा हूं। 1,000 वर्ग फीट का प्लॉट, पांच लाख रुपये में 500 वर्ग फीट का घर… और पूरी जिंदगी बिजली और पानी मुफ्त।”
गडकरी ने कहा कि ज्ञान बहुत महत्वपूर्ण है और ज्ञान को संपत्ति में बदलना देश का भविष्य है।
उन्होंने कहा कि शिक्षित जनशक्ति भारत को 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था और आत्मनिर्भर बनाने के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण में प्रमुख भूमिका निभाएगी।
मंत्री ने कहा कि हमें पारिस्थितिकी और पर्यावरण की रक्षा करनी है, लेकिन हमें देश में विकास भी करना है। इसलिए दोनों के बीच समन्वय होना चाहिए।
भाषा पाण्डेय रमण
रमण
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
मूंगफली, बिनौला, पामोलीन के भाव में सुधार
8 mins ago