बेमौसम बारिश से प्रभावित छोटे किसान, फसल बीमा योजना दे रही है सुरक्षा: तोमर

बेमौसम बारिश से प्रभावित छोटे किसान, फसल बीमा योजना दे रही है सुरक्षा: तोमर

बेमौसम बारिश से प्रभावित छोटे किसान, फसल बीमा योजना दे रही है सुरक्षा: तोमर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:13 pm IST
Published Date: October 12, 2022 6:08 pm IST

नयी दिल्ली, 12 अक्टूबर (भाषा) केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बुधवार को कहा कि देश के कुछ हिस्सों में बेमौसम बारिश से छोटे किसान प्रभावित हुए हैं और उन्हें सरकार की फसल बीमा योजना के तहत मुआवजा दिया जा रहा है।

‘कृषि उपज को बढ़ाना: बेहतर बीजों और कृषि उत्पादों का समायोजन’ विषय पर आयोजित एक कार्यक्रम में तोमर ने कहा कि भारत का कृषि क्षेत्र तथा खेती में नफा-नुकसान प्रकृति पर निर्भर करता है। उन्होंने कहा, ‘‘आप सभी ने देखा होगा कि बेमौसम बरसात की वजह से छोटे और सीमान्त किसानों को नुकसान हुआ है।’’

तोमर ने कहा कि किसानों के पास सुरक्षा कवच है और उन्हें प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत मुआवजा मिलता है। उन्होंने कहा कि अबतक बीमा कंपनियों ने प्रभावित किसानों को 1.22 लाख करोड़ रुपये की क्षतिपूर्ति दी है।

 ⁠

उन्होंने घरेलू मांग की पूर्ति के लिए खाद्य तेलों के आयात पर चिंता जताते हुए कहा कि सरकार पाम तेल की उपज को बढ़ावा दे रही है विशेषकर पूर्वोत्तर क्षेत्र में। इसके अलावा केंद्र प्राकृतिक खेती और जैविक खेती को भी बढ़ावा दे रहा है।

भाषा

मानसी अजय

अजय


लेखक के बारे में