खूब बिक रहा 400 रुपए का छोटा AC!.. मिनटों में कर देता है कमरा कूल.. ना के बराबर बिजली खर्च

खूब बिक रहा 400 रुपए का छोटा AC!.. मिनटों में कर देता है कमरा कूल.. ना के बराबर बिजली खर्च

खूब बिक रहा 400 रुपए का छोटा AC!.. मिनटों में कर देता है कमरा कूल.. ना के बराबर बिजली खर्च

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:42 PM IST
,
Published Date: March 12, 2022 10:18 am IST

Best Mini Ac under 500Rs : नई दिल्ली। गर्मियों की शुरुआत हो गई है.. ऐसे समय में मार्केट में एक बेहद ही दमदार AC आया है जो अब तक के किसी भी एयर कंडीशनर से आकार में काफी छोटा है।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

एक महीने में ही गर्मियां पूरी तरह से भारत में दस्तक देने वाली हैं। ऐसे में आप अगर एक पोर्टेबल कूलिंग डिवाइस की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए ये एयर कंडीशनर बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है।

पढ़ें- पार्लियामेंट लॉज में पुलिस की दबिश.. 10 लोग गिरफ्तार, ये नेता भी थे शामिल

अगर आप अपने घर पर वर्क टेबल या बच्चों की टेबल पर रखने के लिए कूलिंग डिवाइस की तलाश में हैं तो आपके लिए Mini Portable AC का ऑप्शन सही रहेगा।

पढ़ें- नहीं रहा सूअर का दिल लगवाने वाला शख्स.. दो माह बाद हुई मौत

आपको बता दें कि ये डिवाइस ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगह से खरीदा जा सकता है। इसकी कीमत 400 रुपये से शुरू होगा 2,000 रुपये तक जाती है। ये अलग-अलग डिजाइन और शेप में मौजूद हैं और आप अपनी पसंद का मॉडल चुन सकते हैं।

पढ़ें- ‘फोन कर ब्रेस्ट साइज बताने को कहते हैं’, एक्ट्रेस का छलका दर्द.. बोलीं-स्कूलिंग के समय से झेलती आईं हूं बॉडी शेमिंग 

अगर आपको इस पोर्टेबल एयर कंडीशनर को चलाना है तो आपको इसमें या तो ड्राई आइस का इस्तेमाल करना होता है या फिर पानी का, जिससे ये आपको कूलिंग प्रदान करता है। अगर आप भी इसे खरीदते हैं तो इसे चलाना काफी आसान है और ये बिजली की खपत ना के बराबर करता है। टेबल पर काम करने वाले लोगों के लिए ये एक बेहतरीन डिवाइस है।