नए साल से बढ़ जाएंगे Skoda के वाहनों के दाम, Maruti, Tata सहित इन कंपनियों ने भी दिए कीमत बढ़ाने के संकेत

Maruti, Tata सहित इन कंपनियों ने भी दिए कीमत बढ़ाने के संकेत! Skoda to hike price of vehicles from January

  •  
  • Publish Date - December 17, 2021 / 06:27 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:17 PM IST

नयी दिल्ली: hike price of vehicles from January वाहन विनिर्माता कंपनी स्कोडा ऑटो ने शुक्रवार को कहा कि वह एक जनवरी, 2022 से अपनी सभी गाड़ियों की कीमत तीन प्रतिशत तक बढ़ाएगी। घरेलू बाजार में स्कोडा ऑटो कुशक, कोडिएक, ऑक्टाविया समेत अनेक मॉडल की ब्रिकी करती है।

Read More: शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, 899 अंक गिरा सेंसेक्स, इन पांच शेयरों को मिली बढ़त 

hike price of vehicles from January कंपनी के ब्रांड निदेशक जाक होलिस ने एक बयान में कहा कि कीमतों में वृद्धि का फैसला निर्माण लागत एवं परिचालन में आने वाले खर्च में वृद्धि की वजह से लिया गया। स्टील, एल्युमीनियम जैसे कच्चे माल के दाम बढ़ने के कारण वाहन विनिर्माताओं को वाहनों की कीमतें बढ़ानी पड़ रही है।

Read More: नए साल से पहले असिस्टेंट प्रोफेसर्स को बड़ी सौगात, नियमितिकरण के प्रस्ताव पर लगी मुहर, इस राज्य की सरकार ने लिया बड़ा फैसला

उल्लेखनीय है कि मारुति सुजुकी इंडिया, टाटा मोटर्स, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर और होंडा कार्स जैसी वाहन कंपनियां अगले महीने से गाड़ियों की कीमतों में वृद्धि का संकेत दे चुकी हैं।

Raed More: ‘देवता’ के आदेश पर शराब, मांस, अंडा पर लगा प्रतिबंध, नियम तोड़ने पर देना होगा जुर्माना