स्कोडा ने पेश की अपनी पहली कॉम्पैक्ट एसयूवी, कीमत 7.89 लाख रुपये से शुरू

स्कोडा ने पेश की अपनी पहली कॉम्पैक्ट एसयूवी, कीमत 7.89 लाख रुपये से शुरू

  •  
  • Publish Date - November 6, 2024 / 01:38 PM IST,
    Updated On - November 6, 2024 / 01:38 PM IST

मुंबई, छह नवंबर (भाषा) प्रीमियम वाहन विनिर्माता स्कोडा ऑटो ने भारतीय बाजार में व्यापक पहुंच बनाने के इरादे से बुधवार को अपनी पहली कॉम्पैक्ट एसयूवी ‘काइलक’ पेश की। इसकी शुरुआती कीमत 7.89 लाख रुपये रखी गई है।

स्कोडा ऑटो के चेयरमैन एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) क्लॉस जेल्मर ने यहां एक कार्यक्रम में ‘काइलक’ को पेश किया। इस अवसर पर स्कोडा ऑटो इंडिया के प्रमुख पीयूष अरोड़ा भी मौजूद थे।

स्कोडा ने अपने नए मॉडल को छह एयरबैग समेत 25 सुरक्षा फीचर और सनरूफ तथा वेंटिलेटेड सीट की खूबियों के साथ पेश किया है। इसके अलावा कंपनी ने इसके एक लीटर पेट्रोल में 20.32 किलोमीटर की दूरी तय करने का दावा भी किया।

कंपनी ने भारतीय बाजार में कॉम्पैक्ट एसयूवी खंड में मौजूद तगड़ी प्रतिस्पर्धा को देखते हुए इसकी शुरुआती कीमत 7.89 लाख रुपये निर्धारित की है। हालांकि, यह प्रारंभिक कीमत सिर्फ कुछ सीमित संख्या वाले वाहनों के लिए ही होगी। संभावित खरीदार इसकी बुकिंग दो दिसंबर से करा सकेंगे और अगले साल 27 जनवरी से ग्राहकों को इसकी आपूर्ति शुरू हो जाएगी।

इस अवसर पर जेल्मर ने कहा कि स्कोडा ‘काइलक’ के जरिये भारत के उस बड़े बाजार पर अपनी पकड़ बनाना चाहती है जो अभी तक उसकी पहुंच में नहीं है। जेल्मर ने कहा, ‘‘ कंपनी अब भारतीय बाजार में नई रणनीति के तहत कदम बढ़ा रही है। हम नए तरह के ग्राहकों को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि हम इसके दम पर वर्ष 2026 तक सालाना एक लाख सालाना बिक्री का लक्ष्य हासिल कर लेंगे।’’

भारतीय बाजार में एसयूवी खंड बड़ी तेजी से बढ़ रहा है और स्कोडा के पास कॉम्पैक्ट एसयूवी खंड में अब तक कोई भी वाहन नहीं होने से उसे एक सीमित दायरे में ही कारोबार करना पड़ रहा था, लेकिन ‘काइलक’ के जरिये अब वह इस कमी की भरपाई करने की उम्मीद कर रही है।

हालांकि, ‘काइलक’ के समक्ष चुनौती मारुति सुजुकी की ब्रेजा, टाटा मोटर्स की नेक्सॉन, हुंदै की वेन्यू और किआ की सॉनेट मॉडलों को कड़ी टक्कर देने की है।

स्कोडा इंडिया के ब्रांड निदेशक पेट्रा जनेबा ने कहा कि कंपनी ने देश भर में अपनी मौजूदगी बढ़ाने के लिए अपने नेटवर्क को अगले साल तक 260 से बढ़कर 350 करने की योजना बनाई है।

स्कोडा के पास कुशाक के रूप में भारतीय बाजार का सर्वाधिक सुरक्षा रेटिंग वाला एसयूवी मॉडल उपलब्ध है। इसके अलावा सेडान खंड में कंपनी के पास स्लाविया एवं सुपर्ब और एसयूवी खंड में कोडियाक जैसी गाड़ियां मौजूद हैं।

भाषा प्रेम निहारिका

निहारिका