मुंबई : Skoda Kylaq Safety Rating: स्कोडा ऑटो इंडिया का पहला कॉम्पैक्ट एसयूवी मॉडल ‘काइलैक’ वाहन सुरक्षा मानक ‘भारत एनसीएपी’ से 5-स्टार रेटिंग हासिल करने में सफल रहा है। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी। बयान के मुताबिक, नई कारों की सुरक्षा के आकलन के लिए भारत के आधिकारिक कार्यक्रम ‘भारत एनसीएपी’ का हिस्सा बनने वाला काइलैक 5-स्टार रेटिंग पाने वाला स्कोडा का तीसरा मॉडल है। इसके पहले स्कोडा ऑटो इंडिया के दो अन्य मॉडल- कुशाक और स्लाविया को भी वयस्क और बच्चे दोनों श्रेणियों में ‘ग्लोबल एनसीएपी’ के दुर्घटना परीक्षण में 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग मिल चुकी है।
Skoda Kylaq Safety Rating: स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड निदेशक पेट्र जनेबा ने कहा, “सुरक्षा स्कोडा के डीएनए में अंतर्निहित है। वर्ष 2008 से स्कोडा की हरेक कार का वैश्विक स्तर पर और भारत में 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग के साथ दुर्घटना-परीक्षण किया गया है। स्कोडा ऑटो 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग वाली कारों का अपने बेड़े के साथ भारत में कार सुरक्षा अभियान का नेतृत्व कर रही है।” उन्होंने कहा कि स्कोडा ऑटो इंडिया ग्लोबल एनसीएपी परीक्षणों के तहत वयस्कों और बच्चों के लिए 5-स्टार पाने वाला पहला ब्रांड था। अब काइलैक ने भी भारत एनसीएपी परीक्षण में अपने वर्ग में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है।