स्कोडा ऑटो ने कर्नाटक के कॉफी बागान मालिकों के साथ साझेदारी की

स्कोडा ऑटो ने कर्नाटक के कॉफी बागान मालिकों के साथ साझेदारी की

  •  
  • Publish Date - October 1, 2024 / 06:26 PM IST,
    Updated On - October 1, 2024 / 06:26 PM IST

मुंबई, एक अक्टूबर (भाषा) वाहन विनिर्माता स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया ने मंगलवार को कहा कि उसने ‘क्यूरिआसिटी फ्यूल’ परियोजना शुरू करने के लिए कर्नाटक के कूर्ग में कॉफी बागान मालिकों के साथ साझेदारी की है।

यह परियोजना यूरोपीय बाजारों में भारतीय कॉफी की सीधे आपूर्ति करने की पहल है। इस पहल के तहत कंपनी ने चेक गणराज्य में स्थित अपने संयंत्रों के लिए लगभग 25 टन कूर्ग कॉफी की आपूर्ति की है।

भारत दुनिया का आठवां सबसे बड़ा कॉफी उत्पादक है जिसका निर्यात मूल्य लगभग 1.25 अरब डॉलर है।

एक बयान के मुताबिक, भारत की समृद्ध कॉफी विरासत को देखते हुए वाहन कंपनी ने कॉफी का सीधे स्रोत चुनने और उसके बदले कर्नाटक के कूर्ग में परिवारों के स्वामित्व वाले कॉफी बागानों का समर्थन करने का फैसला किया।

स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी पीयूष अरोड़ा ने कहा, ‘‘यह पहल हमारी इस धारणा को दर्शाती है कि वाहन क्षेत्र की सच्ची प्रगति में पर्यावरणीय जिम्मेदारी और सामुदायिक सशक्तिकरण भी शामिल होना चाहिए। यह हमारे उद्योग और भारत की समृद्ध कृषि विरासत के बीच एक सहजीवी संबंध बनाने के बारे में है।’’

भाषा राजेश राजेश प्रेम

प्रेम