कौशल विकास मंत्रालय ने स्विगी के साथ साझेदारी की

कौशल विकास मंत्रालय ने स्विगी के साथ साझेदारी की

  •  
  • Publish Date - September 7, 2024 / 08:19 PM IST,
    Updated On - September 7, 2024 / 08:19 PM IST

नयी दिल्ली, सात सितंबर (भाषा) कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय (एमएसडीई) और ऑनलाइन मंच स्विगी ने शनिवार को साझेदारी करने की घोषणा की।

इस साझेदारी के तहत स्विगी के खाद्य वितरण और त्वरित वाणिज्य नेटवर्क के तहत कौशल और रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए एक पहल शुरू की जाएगी।

इस साझेदारी से स्विगी से जुड़े 2.4 लाख डिलीवरी साझेदार और रेस्तरां साझेदार के कर्मचारियों को लाभ मिलेगा।

इस पहल से रेस्तरां संचालन और खुदरा प्रबंधन के विभिन्न पहलुओं से जुड़े लोगों को रोजगार, इंटर्नशिप और प्रशिक्षण के अवसर मिलेंगे।

‘स्विगी स्किल्स’ पहल के तहत इसके डिलीवरी पार्टनर मंच को ‘स्किल इंडिया डिजिटल हब’ (एसआईडीएच) के साथ एकीकृत किया जाएगा, जिससे स्विगी के कर्मचारियों को ऑनलाइन कौशल विकास पाठ्यक्रम, प्रमाणन और प्रशिक्षण मॉड्यूल तक पहुंच प्रदान की जाएगी।

केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयंत चौधरी ने कहा, “आज की साझेदारी यह दर्शाती है कि किस प्रकार सार्वजनिक निजी भागीदारी क्षेत्र में कार्यबल के लिए नए अवसर पैदा कर सकती है। इस क्षेत्र में अपार अवसर हैं और हम चाहते हैं कि अधिक से अधिक कॉरपोरेट हमारे साथ जुड़ें।”

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय