नयी दिल्ली, छह जनवरी (भाषा) जमीन-मकान के विकास से जुड़ी कंपनी एसकेए ग्रुप ने गाजियाबाद में अत्याधुनिक सुविधाओं वाली एक आवासीय परियोजना सोमवार को पेश की।
कंपनी ने बयान में कहा कि परियोजना ‘एसकेए डिवाइन’ में 150 करोड़ रुपये के निवेश की योजना है। इससे कंपनी को 900 करोड़ रुपये का राजस्व मिलने का अनुमान है।
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के किनारे वेव सिटी में स्थित यह परियोजना करीब पांच एकड़ में फैली है। इसमें कुल 536 प्रीमियम अपार्टमेंट बनाए जाएंगे जिनकी कीमत 1.5 करोड़ रुपये से शुरू हो रही है।
इस परियोजना के वर्ष 2029 तक पूरा हो जाने की उम्मीद है। यह ईवी चार्जिंग स्टेशन, अत्याधुनिक लॉबी और कई तरह की खेल सुविधाओं से युक्त होगी।
एसकेए ग्रुप के निदेशक संजय शर्मा ने कहा, ‘‘गाजियाबाद और एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) में लक्जरी घरों की मांग तेजी से बढ़ रही है। लोग अब सिर्फ घर नहीं, बल्कि ऐसी जीवनशैली चाहते हैं जो सुविधा, भव्यता और कनेक्टिविटी का मेल हो। एसकेए डिवाइन को इन जरूरतों का ध्यान रखते हुए डिजाइन किया गया है।’’
भाषा
रमण प्रेम
प्रेम