Silver prices up 1.80 pc, copper rises 0.96 pc ahead of Diwali season

दिवाली से पहले सराफा बाजार में आई बहार, जानें सोना और चांदी के दाम…

दिवाली से पहले सराफा बाजार में आई बहार, जानें सोना और चांदी के दाम : Silver prices up 1.80 pc, copper rises 0.96 pc ahead of Diwali season

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:11 PM IST
,
Published Date: October 23, 2022 12:45 pm IST

नई दिल्ली। रविवार सुबह चांदी का भाव 1.80 प्रतिशत बढ़कर 57,670 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रहा था। तांबे का भाव पिछले कारोबारी मूल्य से 0.96 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 653 रुपये प्रति किलोग्राम था। विशेषज्ञों का कहना है कि कोविड -19 मामलों में वृद्धि के मद्देनजर तांबे के दुनिया के शीर्ष उपभोक्ता चीन में तालाबंदी ने धातु की मांग को कमजोर कर दिया है।

यह भी पढ़े :  T20 WORLD CUP 2022 LIVE UPDATE : टी20 वर्ल्ड कप में आज खेला जाएगा महामुकाबला, आमने सामने होंगे

धनतेरस की वजह से देशभर में चांदी की कीमतों में मजबूती आ रही है। तांबे की कीमतें ज्यादातर वैश्विक कीमतों से प्रभावित होती हैं, हालांकि रविवार की सुबह तांबा भी हरे क्षेत्र में कारोबार कर रहा है। एल्युमीनियम 0.28 फीसदी की गिरावट के साथ 197 रुपये प्रति किलोग्राम के नकारात्मक दायरे में कारोबार कर रहा था।

यह भी पढ़े :  दिवाली से पहले गैस की कीमतों में बड़ी गिरावट! VAT में 50 प्रतिशत छूट देने का ऐलान, यहां की सरकार ने लिया बड़ा फैसला

एमसीएक्सइंडिया डॉट कॉम पर लेड 5.90 फीसदी की गिरावट के साथ 178.20 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा था, जहां रविवार सुबह 1 किलोग्राम के लिए जस्ता की दरें 0.86 फीसदी की गिरावट के साथ 270.80 रुपये पर थीं। शुक्रवार को, अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा नवंबर में एक और ब्याज दरों में बढ़ोतरी की आशंका के कारण लंदन कॉपर में गिरावट आई, जिससे एक ठोस मांग दृष्टिकोण की भरपाई हुई।

 
Flowers