चांदी वायदा भाव 474 रुपये बढ़कर 92,340 रुपये प्रति किलोग्राम पर

चांदी वायदा भाव 474 रुपये बढ़कर 92,340 रुपये प्रति किलोग्राम पर

  •  
  • Publish Date - January 30, 2025 / 01:52 PM IST,
    Updated On - January 30, 2025 / 01:52 PM IST

नयी दिल्ली, 30 जनवरी (भाषा) प्रतिभागियों के अपने सौदे बढ़ाने से बृहस्पतिवार को चांदी की कीमत 474 रुपये बढ़कर 92,340 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मार्च डिलीवरी के लिए चांदी का भाव 474 रुपये या 0.52 प्रतिशत बढ़कर 92,340 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया। इसमें 21,265 लॉट का कारोबार हुआ।

विश्लेषकों ने कहा कि प्रतिभागियों के ताजा सौदे करने से चांदी की कीमतों में तेजी आई।

वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में चांदी 0.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 30.82 डॉलर प्रति औंस पर थी।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

Follow Us

Follow us on your favorite platform: