नयी दिल्ली, 24 दिसंबर (भाषा) कारोबारियों के दांव बढ़ाए जाने की वजह से मंगलवार को चांदी की कीमतें 237 रुपये बढ़कर 89,355 रुपये प्रति किलोग्राम हो गईं।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मार्च आपूर्ति वाला चांदी का अनुबंध 237 रुपये यानी 0.27 प्रतिशत बढ़कर 89,355 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। इसमें कुल 33,233 लॉट का कारोबार हुआ।
विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदे करने से चांदी की कीमतों में तेजी दर्ज की गई।
वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी 0.12 प्रतिशत बढ़कर 29.68 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।
भाषा प्रेम प्रेम अजय
अजय