वायदा कारोबार: चांदी की कीमत में 362 रुपये की गिरावट

वायदा कारोबार: चांदी की कीमत में 362 रुपये की गिरावट

  •  
  • Publish Date - January 23, 2025 / 03:41 PM IST,
    Updated On - January 23, 2025 / 03:41 PM IST

नयी दिल्ली, 23 जनवरी (भाषा) कमजोर हाजिर मांग के बीच कारोबारियों के अपने सौदों का आकार घटाने से बृहस्पतिवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 362 रुपये की गिरावट के साथ 91,582 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई।

मल्टी कमोडिटी एक्स्चेंज (एमसीई) में चांदी के मार्च महीने में आपूर्ति वाले अनुबंध की कीमत 362 रुपये यानी 0.39 प्रतिशत की गिरावट के साथ 91,582 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। इसमें 21,287 लॉट का कारोबार हुआ।

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि बाजार में मौजूदा स्तर पर कारोबारियों की बिकवाली से मुख्यत: चांदी वायदा कीमतों में गिरावट आई।

वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.58 प्रतिशत की गिरावट के साथ 30.65 डॉलर प्रति औंस रह गयी।

भाषा निहारिका

निहारिका