Gold-Silver Price Today: अगर आप भी सोना-चांदी लेने का प्लान बना रहे है तो ये आपके लिए सुनहरा मौका है। तो पहले चेक कर लें कि इस पूरे हफ्ते में गोल्ड में कितना उतार-चढ़ाव हुआ है। इसके अलावा चांदी भी करीब 1100 रुपये से ज्यादा सस्ती हो गई है। एक्सपर्ट का मानना है कि दिवाली तक सोने का भाव इस तरह ही बढ़ता रह सकता है। ग्लोबल वॉर और कई तरह के संकेतों के चलते सोने का भाव चढ़ता जा रहा है।
Gold-Silver Price Today: इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन यानी आईबीजीए की वेबसाइट की तरफ से सोने-चांदी का भाव जारी किया जाता है। यहां चेक करें 10 ग्राम गोल्ड और चांदी का भाव-
>> 30 अक्टूबर को 61238 रुपये प्रति 10 ग्राम
>> 31 अक्टूबर को 61,370 रुपये प्रति 10 ग्राम
>> 01 नवंबर को 61,012 रुपये प्रति 10 ग्राम
>> 02 नवंबर को 61,092 रुपये प्रति 10 ग्राम
>> 03 नवंबर को 61075 रुपये प्रति 10 ग्राम
Gold-Silver Price Today: 30 अक्टूबर को सोने का भाव 61238 रुपये प्रति 10 ग्राम था और 3 नवंबर को सोने का भाव 61075 रुपये प्रति 10 ग्राम था। सोने की कीमतों में करीब 163 रुपये प्रति 10 ग्राम की मामूली गिरावट देखने को मिली है।
>> 30 अक्टूबर को 71,931 रुपये प्रति किलोग्राम
>> 31 अक्टूबर को 72,165 रुपये प्रति किलोग्राम
>> 01 नवंबर को 70,984 रुपये प्रति किलोग्राम
>> 02 नवंबर को 71,684 रुपये प्रति किलोग्राम
>> 03 नवंबर को 70,771 रुपये प्रति किलोग्राम
Gold-Silver Price Today: 30 अक्टूबर को चांदी का भाव 71,931 रुपये प्रति किलोग्राम था। वहीं, 3 नवंबर को 70,771 रुपये प्रति किलोग्राम था। इस हिसाब से चांदी की कीमतों में 1160 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट देखने को मिली।
Gold-Silver Price Today: IBJA की तरफ से अलग-अलग शुद्धता के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है। इन सभी कीमतों में टैक्स और मेकिंग चार्ज जुड़े हुए हैं। आईबीजीए की तरफ से जारी की गई दरें देशभर में मान्य है। इनमें जीएसटी की दरें शामिल नहीं है।
ये भी पढ़ें- Diwali Fashion Tips: इस दिवाली पुरानी सिल्क की साड़ी को ऐसे करें कैरी, दिखेंगी सुपर स्टाइलिश
ये भी पढ़ें- Love Horoscope: आप भी अगर है सिंगल तो इस हफ्ते बन जाएगी बात, दिवाली से पहले लव लाइफ में आएगा नया चेंज