सिक्किम विधानसभा में 16,169 करोड़ रुपये का बजट पारित

सिक्किम विधानसभा में 16,169 करोड़ रुपये का बजट पारित

  •  
  • Publish Date - March 28, 2025 / 10:25 PM IST,
    Updated On - March 28, 2025 / 10:25 PM IST

गंगटोक, 28 मार्च (भाषा) सिक्किम विधानसभा ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए शुक्रवार को राज्य का 16,196 करोड़ रुपये का बजट पारित कर दिया।

चार-दिवसीय बजट सत्र के चौथे और अंतिम दिन सदन ने ध्वनि मत से वार्षिक बजट पारित कर दिया।

विधानसभा ने वित्त विभाग भी संभालने वाले मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग द्वारा पेश किए गए सिक्किम विनियोग विधेयक, 2025 (2025 का विधेयक संख्या 11) को भी पारित कर दिया।

सदन ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और संस्कृति, कृषि, बागवानी, पशुपालन और पशु चिकित्सा सेवाएं और मत्स्य विकास, वन एवं पर्यावरण, खान विभाग और अन्य विभागों की मांगों को अलग से मंजूरी दी।

विधानसभा की विभिन्न समितियों के गठन की घोषणा और कैग (नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक) की रिपोर्ट को सदन के पटल पर रखने के बाद अध्यक्ष ने सदन को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया।

भाषा रमण प्रेम

प्रेम