चालू वित्त वर्ष में सिग्नेचर ग्लोबल का परिचालन राजस्व ढाई से तीन गुना होने की उम्मीद |

चालू वित्त वर्ष में सिग्नेचर ग्लोबल का परिचालन राजस्व ढाई से तीन गुना होने की उम्मीद

चालू वित्त वर्ष में सिग्नेचर ग्लोबल का परिचालन राजस्व ढाई से तीन गुना होने की उम्मीद

Edited By :  
Modified Date: February 23, 2025 / 11:01 AM IST
,
Published Date: February 23, 2025 11:01 am IST

नयी दिल्ली, 23 फरवरी (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल को उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष में उसका परिचालन राजस्व कम से कम 2.5 गुना होकर 3,000 करोड़ रुपये से अधिक रहेगा। कंपनी के चेयरमैन प्रदीप कुमार अग्रवाल ने कहा कि बिक्री के साथ-साथ परियोजनाएं पूरी होने की वजह से हम अपने राजस्व में उल्लेखनीय वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं।

अग्रवाल ने पीटीआई-भाषा के साथ साक्षात्कार में भरोसा जताया कि कंपनी चालू वित्त वर्ष में 10,000 करोड़ रुपये के पूर्व-बिक्री लक्ष्य और 16,000 करोड़ रुपये की पेशकश के लक्ष्य को पार कर जाएगी।

उन्होंने कहा, ‘‘इस वित्त वर्ष की पहली तीन तिमाहियों में कंपनी का प्रदर्शन बिक्री बुकिंग, पेशकश, ग्राहकों से संग्रह और डिलिवरी जैसे सभी प्रमुख मापदंडों पर बहुत मजबूत रहा है।’’

उन्होंने कहा कि कंपनी वित्त वर्ष 2024-25 को मजबूती के साथ समाप्त करेगी। राजस्व वृद्धि के बारे में पूछे जाने पर अग्रवाल ने कहा, ‘‘हमने चालू वित्त वर्ष के दौरान 3,800 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्ति का अनुमान लगाया था। इस वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों में हमारा परिचालन राजस्व पहले ही 1,900 करोड़ रुपये को पार कर चुका है। हमें चौथी तिमाही में भी अच्छी वृद्धि की उम्मीद है।’’

चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-दिसंबर अवधि के दौरान सिग्नेचर ग्लोबल का परिचालन राजस्व पिछले वर्ष की इसी अवधि के 546.19 करोड़ रुपये से 3.6 गुना होकर 1,977.58 करोड़ रुपये हो गया है। 2023-24 में कंपनी का परिचालन राजस्व 1,240.55 करोड़ रुपये रहा था।

अग्रवाल ने कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान कंपनी का परिचालन राजस्व 2.5 से तीन गुना होने की संभावना है।

परिचालन प्रदर्शन के बारे में पूछने पर उन्होने कहा कि गुरुग्राम के आवास बाजार में महत्वपूर्ण उपस्थिति रखने वाली कंपनी ने इस वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों के दौरान 24.2 लाख वर्ग फुट क्षेत्र का वितरण किया है, जो एक साल पहले की इसी अवधि में यह 20 लाख वर्ग फुट था।

इस वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों में ग्राहकों से धन संग्रह 54 प्रतिशत बढ़कर 3,210 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 2,090 करोड़ रुपये था।

चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-दिसंबर अवधि के दौरान सिग्नेचर ग्लोबल ने 8,670 करोड़ रुपये की संपत्तियां बेची हैं, जो एक साल पहले की समान अवधि में दर्ज 3,120 करोड़ रुपये की बिक्री से कहीं अधिक है।

कंपनी ने चालू वित्त वर्ष में 10,000 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग हासिल करने का लक्ष्य रखा है, जबकि पिछले वर्ष यह आंकड़ा 7,270 करोड़ रुपये था।

भाषा अजय अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)