सिग्नेचर ग्लोबल ने 'दक्षिण विस्तास’ परियोजना में 2,300 करोड़ रुपये की संपत्ति बेची |

सिग्नेचर ग्लोबल ने ‘दक्षिण विस्तास’ परियोजना में 2,300 करोड़ रुपये की संपत्ति बेची

सिग्नेचर ग्लोबल ने 'दक्षिण विस्तास’ परियोजना में 2,300 करोड़ रुपये की संपत्ति बेची

:   Modified Date:  November 26, 2024 / 07:09 PM IST, Published Date : November 26, 2024/7:09 pm IST

नयी दिल्ली, 26 नवंबर (भाषा) जमीन-जायदाद के विकास से जुड़ी प्रमुख कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) लि. ने गुरुग्राम की ‘दक्षिण विस्तास’ परियोजना में 2,300 करोड़ रुपये की बिक्री की है। कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

बयान के मुताबिक, कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रजत कथूरिया ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के वित्तीय परिणाम के बाद निवेशकों के साथ बातचीत में कहा, ‘‘सितंबर महीने में केवल 10 दिन के भीतर एक ही परियोजना में हमने भूखंड समेत कुल 2,300 करोड़ रुपये की बिक्री की।’’

कथूरिया ने कहा, ‘‘इस परियोजना में आवास और भूखंड शामिल हैं। आवास के तहत कुल बिक्री 1,300 करोड़ रुपये से ज्यादा की रही जबकि हमने 1,000 करोड़ रुपये के भूखंड भी बेचे।’’

गुरुग्राम जिले में सोहना एलिवेटेड कॉरिडोर के पास स्थित ‘दक्षिण विस्तास’ परियोजना सितंबर में पेश की गयी थी। यह 125 एकड़ में फैली हुई है।

कंपनी की बिक्री बुकिंग 2024-25 की पहली छमाही में 217 प्रतिशत बढ़कर 5,900 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2023-24 की पहली छमाही में 1,860 करोड़ रुपये थी।

भाषा

रमण प्रेम अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)