सिग्नेचर ग्लोबल ने एंकर निवेशकों से जुटाए 318.5 करोड़ रुपये
सिग्नेचर ग्लोबल ने एंकर निवेशकों से जुटाए 318.5 करोड़ रुपये
नयी दिल्ली, 19 सितंबर (भाषा) रियल स्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल ने नोमुरा सहित एंकर निवेशकों से 318.5 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) बुधवार को खुलेगा।
सिग्नेचर ग्लोबल ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि सार्वजनिक निर्गम में एंकर निवेशकों (एआई) के हिस्से के तहत 82,72,700 इक्विटी शेयर को अभिदान मिला।
नोमुरा ट्रस्ट एंड बैंकिंग कंपनी लिमिटेड ने सबसे अधिक 18,70,094 शेयर खरीदे।
कंपनी ने अपने 730 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए प्रति शेयर 366-385 रुपये का मूल्य दायरा तय किया है। आईपीओ 20 सितंबर को खुलेगा और 22 सितंबर को बंद होगा।
आईपीओ में 603 करोड़ रुपये नए शेयर और बिक्री पेशकश के तहत अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम के 127 करोड़ रुपये के इक्वटी शेयर शामिल हैं।
भाषा निहारिका
निहारिका

Facebook



