सिग्नेचर ग्लोबल को जून तिमाही में 6.76 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

सिग्नेचर ग्लोबल को जून तिमाही में 6.76 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

सिग्नेचर ग्लोबल को जून तिमाही में 6.76 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ
Modified Date: August 7, 2024 / 08:48 pm IST
Published Date: August 7, 2024 8:48 pm IST

नयी दिल्ली, सात अगस्त (भाषा) जमीन-जायदाद के विकास से जुड़ी कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल ने चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 6.76 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है। आमदनी बढ़ने से कंपनी मुनाफे में आई है।

कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि एक साल पहले इसी तिमाही में उसे 7.22 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

गुरुग्राम की कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल की कुल आय जून, 2024 को समाप्त तिमाही में 427.98 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 178.90 करोड़ रुपये थी।

 ⁠

कंपनी के चेयरमैन और पूर्णकालिक निदेशक प्रदीप कुमार ने कहा, ‘‘कंपनी ने बेहतर प्रदर्शन की गति को जारी रखते हुए चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एक बार फिर अच्छा प्रदर्शन किया। हमारा परिचालन प्रदर्शन सभी संबंधित पक्षों के लिए लाभ और दीर्घकालिक मूल्य सुनिश्चित करने के साथ ग्राहकों को गुणवत्तापूर्ण उत्पाद और सेवाएं प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘पहली तिमाही में ही हमने सालाना बिक्री पूर्व लक्ष्य का 30 प्रतिशत हासिल कर लिया है। हम आने वाली तिमाहियों में कुछ परियोजनाएं शुरू करने की योजना बना रहे हैं और इससे हमारे परिचालन लक्ष्यों को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।’’

भाषा रमण अजय

अजय

अजय


लेखक के बारे में