सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) ने आईपीओ के लिए प्रति शेयर 366-385 रुपये का मूल्य दायरा किया तय
सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) ने आईपीओ के लिए प्रति शेयर 366-385 रुपये का मूल्य दायरा किया तय
नयी दिल्ली, 14 सितंबर (भाषा) रियल्टी कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) लिमिटेड ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने अपने 730 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए प्रति शेयर 366-385 रुपये का मूल्य दायरा तय किया है।
कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार, आईपीओ 20 सितंबर को खुलेगा और 22 सितंबर को बंद होगा। एंकर निवेशक 18 सितंबर को बोली लगा सकते हैं।
आईपीओ में 603 करोड़ रुपये नए शेयर और बिक्री पेशकश के तहत अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम के 127 करोड़ रुपये के इक्वटी शेयर शामिल हैं।
भाषा
निहारिका
निहारिका

Facebook



