सिग्नेचर ग्लोबल ने गुरुग्राम में 282 करोड़ रुपये में जमीन खरीदी;3,200 करोड़ रुपये के राजस्व की उम्मीद

सिग्नेचर ग्लोबल ने गुरुग्राम में 282 करोड़ रुपये में जमीन खरीदी;3,200 करोड़ रुपये के राजस्व की उम्मीद

  •  
  • Publish Date - March 21, 2025 / 01:41 PM IST,
    Updated On - March 21, 2025 / 01:41 PM IST

नयी दिल्ली, 21 मार्च (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) लिमिटेड ने आवासीय परियोजना विकसित करने के लिए गुरुग्राम में 282 करोड़ रुपये में 8.39 एकड़ जमीन खरीदी है। इससे उसे करीब 3,200 करोड़ रुपये की आय होने की उम्मीद है।

कंपनी ने शुक्रवार को बयान में कहा कि उसने ‘‘ हरियाणा के गुरुग्राम के सेक्टर 37डी में 282.42 करोड़ रुपये की लागत से 8.39 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया है।’’

इस भूमि की समग्र विकास क्षमता करीब 20 लाख वर्ग फुट है।

सिग्नेचर ग्लोबल ने कहा, कंपनी की अगले वित्त वर्ष 2025-26 के अंत तक इस भूमि पर परियोजना शुरू करने की योजना है और उसे करीब 3,200 करोड़ रुपये का कुल राजस्व मिलने की उम्मीद है।

कंपनी के संस्थापक एवं चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल ने कहा, ‘‘ गुरुग्राम के आवास बाजार में हाल के वर्षों में असाधारण वृद्धि हुई है। द्वारका एक्सप्रेसवे भारत के सबसे तेजी से बढ़ते रियल एस्टेट गिलयारे के रूप में उभर रहा है।’’

भाषा निहारिका

निहारिका