सिग्नेचर ग्लोबल ने आवासीय परियोजना के निर्माण का अनुबंध कैपासिटे इन्फ्राप्रोजेक्ट्स को दिया

सिग्नेचर ग्लोबल ने आवासीय परियोजना के निर्माण का अनुबंध कैपासिटे इन्फ्राप्रोजेक्ट्स को दिया

  •  
  • Publish Date - October 28, 2024 / 03:26 PM IST,
    Updated On - October 28, 2024 / 03:26 PM IST

नयी दिल्ली, 28 अक्टूबर (भाषा) जमीन-जायदाद के विकास से जुड़ी सिग्नेचर ग्लोबल ने गुरुग्राम में अपनी आवासीय परियोजना के निर्माण के लिए 1,203 करोड़ रुपये का ठेका कैपासिटे इन्प्रोजेक्ट्स लि. को दिया है।

सिग्नेचर ग्लोबल ने बयान में कहा, ‘‘उसने गुरुग्राम के सेक्टर-71 में अपनी प्रीमियम आवासीय परियोजना ‘टाइटेनियम एसपीआर’ के निर्माण का ठेका कंपनी को दिया है। इस ठेके का मूल्य कुल 1,203 करोड़ रुपये है। ’’

परियोजना 14.382 एकड़ में फैली है। इसमें कुल 608 आवास होंगे। कंपनी इस परियोजना को दो चरणों में विकसित करेगी।

सिग्नेचर ग्लोबल के चेयरमैन और पूर्णकालिक निदेशक प्रदीप अग्रवाल ने कहा, ‘‘टाइटेनियम एसपीआर प्रीमियम खंड में बेहतर

अनुभव प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है…कैपासिटे इन्फ्राप्रॉजेक्ट्स के साथ साझेदारी के साथ हमें भरोसा है कि टाइटेनियम एसपीआर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में उल्लेखनीय परियोजना के तौर पर उभरेगी।’’

भाषा

रमण अजय

अजय