सिद्धरमैया ने कहा, उत्पीड़न की शिकायत मिलने पर सूक्ष्म वित्त कंपनियों पर होगी कार्रवाई

सिद्धरमैया ने कहा, उत्पीड़न की शिकायत मिलने पर सूक्ष्म वित्त कंपनियों पर होगी कार्रवाई

  •  
  • Publish Date - January 26, 2025 / 04:55 PM IST,
    Updated On - January 26, 2025 / 04:55 PM IST

बेंगलुरु, 26 जनवरी (भाषा) कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने रविवार को कहा कि अगर सूक्ष्म वित्त (माइक्रोफाइनेंस) कंपनियों के खिलाफ ऋण वसूली में कथित उत्पीड़न की शिकायत दर्ज की जाती है, तो पुलिस जरूरी कार्रवाई करेगी।

उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार लोगों को किसी भी उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराने के लिए हेल्पलाइन शुरू करेगी।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ”अगर कोई शिकायत मिलती है, तो हम सूक्ष्म वित्त कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। हम इन कंपनियों के खिलाफ किसी भी तरह की शिकायत दर्ज करने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी शुरू करेंगे। मैंने पुलिस अधिकारियों को शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।’’

सिद्धरमैया ने इससे पहले शनिवार को कहा था कि सरकार धन उधार देने से संबंधित मौजूदा कानूनों में संशोधन करेगी और कर्ज लेने वालों के हितों की रक्षा के लिए नया कानून पेश करेगी।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय