नयी दिल्ली, आठ नवंबर (भाषा) श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस कंपनी (एसएलआईसी) का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 23 करोड़ रुपये रहा है। एसएलआईसी ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि उसने चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर) में 96 प्रतिशत की सालाना वृद्धि के साथ 2.83 लाख व्यक्तिगत बीमा पॉलिसियां बेची हैं। वित्त वर्ष 2023-24 की पहली छमाही में कंपनी ने 1.44 लाख पॉलिसियां बेची थीं।
कंपनी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर) में उसका शुद्ध लाभ 50 करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान छमाही में 70 करोड़ रुपये था।
श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) कैस्परस जे एच क्रॉमहौट ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “दूसरी छमाही को देखते हुए, हम इस विस्तार को जारी रखने के साथ-साथ सभी भौगोलिक क्षेत्रों में अधिक ग्राहकों तक पहुंचने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारा लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि हम सभी के लिए सुलभ और प्रासंगिक बीमा विकल्प प्रदान करें।”
कंपनी ने शुक्रवार को यहां कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में कंपनी का नई पॉलिसियों की बिक्री से प्रीमियम 19 प्रतिशत बढ़कर 715 करोड़ रुपये हो गया है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान छमाही में 603 करोड़ रुपये था।
श्रीराम समूह और दक्षिण अफ्रीका के सनलाम समूह के संयुक्त उद्यम (जेवी) एसएलआईसी के पास चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में प्रबंधन के तहत संपत्तियां (एयूएम) 21 प्रतिशत बढ़कर 12,310 करोड़ रुपये रहीं, जो पिछले साल सितंबर के अंत में 10,146 करोड़ रुपये थीं।
भाषा अनुराग अजय
अजय