श्रीराम फाइनेंस का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 73 प्रतिशत बढ़कर 3,249 करोड़ रुपये पर

श्रीराम फाइनेंस का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 73 प्रतिशत बढ़कर 3,249 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - January 24, 2025 / 08:54 PM IST,
    Updated On - January 24, 2025 / 08:54 PM IST

नयी दिल्ली, 24 जनवरी (भाषा) विभिन्न कारोबारों से जुड़ा श्रीराम समूह की प्रमुख कंपनी श्रीराम फाइनेंस लि. का चालू वित्त की तीसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 73 प्रतिशत बढ़कर 3,249 करोड़ रुपये हो गया।

श्रीराम फाइनेंस ने पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 1,874 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ अर्जित किया था।

श्रीराम फाइनेंस ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 10,705 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 2023-2024 की समान तिमाही में 8,927 करोड़ रुपये थी।

तीसरी तिमाही में शुद्ध ब्याज आय 14.31 प्रतिशत बढ़कर 5,823 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 5,094 करोड़ रुपये थी।

परिसंपत्ति की गुणवत्ता के मामले में कंपनी की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) दिसंबर 2024 के अंत तक कुल कर्ज का 5.38 प्रतिशत रह गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 5.66 प्रतिशत थी।

शुद्ध एनपीए यानी फंसा कर्ज घटकर 2.68 प्रतिशत हो गया जो एक साल पहले 2023 की इसी तिमाही में 2.72 प्रतिशत था।

कंपनी ने दो रुपये अंकित मूल्य के प्रत्येक शेयर पर 2.5 रुपये यानी 125 प्रतिशत लाभांश देने की घोषणा की है। लाभांश भुगतान की रिकॉर्ड तिथि 31 जनवरी है।

भाषा योगेश रमण

रमण