मुंबई, 11 दिसंबर (भाषा) गैर-बैंक ऋणदाता श्रीराम फाइनेंस ने बुधवार को अपनी आवास ऋण का काम देखने वाली अनुषंगी कंपनी श्रीराम हाउसिंग फाइनेंस में अपनी पूरी हिस्सेदारी वारबर्ग पिन्कस को बेचने की घोषणा की।
एक बयान में कहा गया कि कंपनी ने कुछ महीने पहले 3,929 करोड़ रुपये में अपनी 84 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी निजी इक्विटी कोष को बेची थी।
कंपनी ने कहा कि यह लेनदेन एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, क्योंकि नियामक प्राधिकरणों और हितधारकों से सभी अपेक्षित मंजूरियां मिल चुकी हैं।
बयान के अनुसार, “यह सौदा श्रीराम फाइनेंस की रणनीतिक प्राथमिकताओं के अनुरूप है, जिससे कंपनी को अपने मुख्य कारोबार खंडों और वृद्धि वाले क्षेत्रों पर अपना ध्यान केंद्रित करने में मदद मिलेगी।”
यह परिवर्तन श्रीराम फाइनेंस की अपने हितधारकों के लिए मूल्य सृजन तथा दीर्घकालिक स्थिरता को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।
भाषा अनुराग अजय
अजय