सूरज एस्टेट डेवलपर्स के शेयर करीब छह प्रतिशत की गिरावट के साथ सूचीबद्ध |

सूरज एस्टेट डेवलपर्स के शेयर करीब छह प्रतिशत की गिरावट के साथ सूचीबद्ध

सूरज एस्टेट डेवलपर्स के शेयर करीब छह प्रतिशत की गिरावट के साथ सूचीबद्ध

Edited By :  
Modified Date: December 26, 2023 / 11:40 AM IST
,
Published Date: December 26, 2023 11:40 am IST

नयी दिल्ली, 26 दिसंबर (भाषा) सूरज एस्टेट डेवलपर्स के शेयर निर्गम मूल्य 360 रुपये से करीब छह प्रतिशत की गिरावट के साथ मंगलवार को बाजार में सूचीबद्ध हुए।

बीएसई पर शेयर ने 4.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 343.80 रुपये पर शुरुआत की। बाद में शेयर 10 प्रतिशत गिरकर 323.95 रुपये पर आ गए।

एनएसई पर शेयर 5.88 प्रतिशत की गिरावट के साथ 340 रुपये पर सूचीबद्ध हुए।

सूरज एस्टेट डेवलपर्स के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बोली के अंतिम दिन गत बुधवार को 15.65 गुना अभिदान मिल गया था। आईपीओ का मूल्य दायरा 340-360 रुपये प्रति शेयर था।

भाषा निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers