स्टेनली लाइफस्टाइल का शेयर पहले दिन लगभग 30 प्रतिशत चढ़ा

स्टेनली लाइफस्टाइल का शेयर पहले दिन लगभग 30 प्रतिशत चढ़ा

  •  
  • Publish Date - June 28, 2024 / 05:42 PM IST,
    Updated On - June 28, 2024 / 05:42 PM IST

नयी दिल्ली, 28 जून (भाषा) फर्नीचर ब्रांड स्टेनली लाइफस्टाइल लि. का शेयर शुक्रवार को कारोबार के पहले दिन 369 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले लगभग 30 प्रतिशत बढ़त के साथ बंद हुआ।

कंपनी का शेयर बीएसई पर निर्गम मूल्य के मुकाबले 35.23 प्रतिशत की उछाल के साथ 499 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। बाद में शेयर 38.21 फीसदी बढ़कर 510 रुपये तक गया और अंत में 28.45 प्रतिशत वृद्धि के साथ 474 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

एनएसई में यह 34.13 फीसदी की तेजी के साथ 494.95 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ और अंत में 29.81 प्रतिशत वृद्धि के साथ 479 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

कंपनी का बाजार मूल्यांकन 2,702.62 करोड़ रुपये रहा।

स्टेनली लाइफस्टाइल के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को 96.98 गुना अभिदान मिला था।

आईपीओ का आकार 537 करोड़ रुपये है। इसमें 200 करोड़ रुपये का ताजा निर्गम और 91,33,454 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है।

कंपनी आईपीओ से मिली राशि का इस्तेमाल नए स्टोर खोलने और मौजूदा स्टोर के नवीनीकरण के लिए करेगी।

भाषा अनुराग रमण

रमण