स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग का शेयर पहले दिन के कारोबार में 17 प्रतिशत चढ़ा

स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग का शेयर पहले दिन के कारोबार में 17 प्रतिशत चढ़ा

  •  
  • Publish Date - January 13, 2025 / 07:00 PM IST,
    Updated On - January 13, 2025 / 07:00 PM IST

नयी दिल्ली, 13 जनवरी (भाषा) स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी लिमिटेड का शेयर सोमवार को 140 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले करीब 17 प्रतिशत बढ़त के साथ बंद हुआ।

बीएसई पर कंपनी के शेयर ने निर्गम मूल्य से 25.71 प्रतिशत की तेजी के साथ 176 रुपये पर शुरुआत की। दिन के दौरान यह 29.78 प्रतिशत की तेजी के साथ 181.70 रुपये पर पहुंच गया। अंत में कंपनी का शेयर 16.67 प्रतिशत की तेजी के साथ 163.35 रुपये पर बंद हुआ।

एनएसई में यह 22.85 प्रतिशत की तेजी के साथ 172 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। अंत में यह 16.62 प्रतिशत की तेजी के साथ 163.28 रुपये पर बंद हुआ।

कंपनी का बाजार मूल्यांकन 3,258.70 करोड़ रुपये रहा।

कारोबार की मात्रा के लिहाज से, बीएसई पर कंपनी के 35.78 लाख शेयरों और एनएसई पर 453.02 लाख शेयरों का कारोबार हुआ।

स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी लिमिटेड की शुरुआती शेयर बिक्री को बुधवार को बोली के अंतिम दिन 182.57 गुना का भारी अभिदान मिला था। 410.05 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) में 133-140 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा था।

नए निर्गम से प्राप्त 130 करोड़ रुपये का उपयोग कंपनी ऋण चुकाने के लिए और 30 करोड़ रुपये पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी एस2 इंजीनियरिंग इंडस्ट्री में निवेश के लिए करेगी। कंपनी द्वारा 20 करोड़ रुपये के कोष का उपयोग रणनीतिक निवेश या अधिग्रहण के माध्यम से विकास पर किया जाएगा। मशीनरी और उपकरणों की खरीद के लिए 10 करोड़ रुपये और एक हिस्से का उपयोग सामान्य कंपनी कामकाज पर खर्च किया जाएगा।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय