वन97 कम्युनिकेशंस के शेयर में पांच प्रतिशत की गिरावट

वन97 कम्युनिकेशंस के शेयर में पांच प्रतिशत की गिरावट

वन97 कम्युनिकेशंस के शेयर में पांच प्रतिशत की गिरावट
Modified Date: May 6, 2024 / 11:33 am IST
Published Date: May 6, 2024 11:33 am IST

नयी दिल्ली, छह मई (भाषा) वन97 कम्युनिकेशंस के शेयर में सोमवार को पांच प्रतिशत की गिरावट आई।

वन97 कम्युनिकेशंस के पास पेटीएम का स्वामित्व है। कंपनी के चेयरमैन एवं मुख्य परिचालन अधिकारी भावेश गुप्ता के इस्तीफा देने के बाद शेयरों में गिरावट आई।

बीएसई पर फिनटेक कंपनी के शेयर 4.99 प्रतिशत गिरकर 351.70 रुपये पर आ गया। एनएसई पर यह पांच प्रतिशत गिरकर 351.40 रुपये पर आ गया।

 ⁠

शनिवार को एक आधिकारिक बयान में गुप्ता के इस्तीफा देने की जानकारी दी गई थी। वह 31 मई के बाद कंपनी से अलग हो जाएंगे।

भाषा निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में